बाराबंकी. जिले की नोडल अधिकारी बालविकास विभाग की निदेशक सारिका मोहन ने बाढ क्षेत्र का निरीक्षण कर विस्थापित परिवारों से मुलाकात कर राहत सामग्री वितरण के सम्बंध में जानकारी ली. सनावां बांध पर बसे विस्थापित परिवारों की महिलाओं ने नोडल अधिकारी से स्वास्थ्य आवास एवं गैस सिलेंडर जैसी सुविधाओं के न मिलने की शिकायत किया. बाढ क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद नोडल अधिकारी का काफिला बदोसरांय कस्बे के प्रथमिक विधालय पहुंचा.

यहां पर उन्होंने बालविकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र पर आयोजित गोद भराई एवं अन्नप्राशन कार्यक्रम के तहत दो महिलाओं की गोदभराई के साथ ही दो बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया. इसके बाद विद्यालय परिसर में ग्राम प्रधान निसार मेंहदी के साथ पौधे लगाए. उन्होंने विद्यालय परिसर में बने विकलांग शौचालय पंचायत भवन का निरीक्षण कर संतोष जताया.

इस अवसर पर उनके साथ मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह, खंड विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह, सहायक विकास अधिकारी अभय कुमार शुक्ला सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे. ग्राम प्रधान बदोसरांय निसार मेंहदी द्वारा कुपोषित बच्चों को गोद लिया गया. जिसकी नोडल अधिकारी ने प्रशंसा की. इस अवसर पर सीडीपीओ अर्चना वर्मा अध्यापक अभिषेक सिंह पूर्ति निरीक्षण गरिमा वर्मा आदि मौजूद रहे.