आशुतोष तिवारी, रीवा। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने रिश्वत के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए GST सुपरिटेंडेंट निशांत सागर को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। GST सुपरिटेंडेंट निशांत सागर ज्वेलर्स व्यवसायी से 50 लाख रुपए रिकवरी निकालने का डर दिखाकर 2 लाख रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था। जीएसटी अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके ईओडब्ल्यू के अधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं।
दरअसल भारत सरकार वित्त मंत्रालय राजस्व विभाग (Government of India Ministry of Finance Department of Revenue) कार्यालय अधीक्षक केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर ( GST ) रेंज रीवा के एचआईजी ।।-60 दीनदयाल धाम पड़रा में उस समय हड़कंप मच गया जब EOW ने कार्रवाई की। रीवा के GST सुपरिटेंडेंट को आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ने 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
सोने-चांदी के व्यवसायी नीरज सोनी ने EOW में शिकायत की थी कि उसकी कैलाश ज्वेलर्स के नाम से शिल्पी प्लाजा में दुकान है। कुछ समय से जीएसटी सुपरिटेंडेंट निशांत सागर दुकान पर आकर 50 लाख रुपये की रिकवरी निकलने की धमकी दे रहा है। रिकवरी नहीं करने पर 2 लाख की रिश्वत की डिमांड कर रहा है।
नीरज सोनी ने इस रिश्वत की मांग के संबंध में शिकायत EOW पुलिस अधीक्षक से की थी। सोमवार को पहली किस्त 50 हजार की देना तय हुआ था। जैसे ही आरोपी जीएसटी अधिकारी निशांत ने 50 हजार की राशि रिश्वत के तौर पर ली। उसी समय EOW की टीम ने आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 50 हजार रिश्वत की राशि जब्त कर लिया।