रायपुर. भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के आरोपों पर पलटवार किया और कहा कि ट्वीट प्रेसिडेंट स्वयं आईना देखें. उन्होंने कहा कि संघ प्रमुख ने सरकार के कामों को सराहा है तथा जैसा आदिवासी बाहुल्य इलाकों में सरकार काम करती रही है उसे वैसे ही जारी रखने की बात कही है, लेकिन ट्वीट प्रेसिडेंट इतने उत्साही रहते हैं कि खुद आईना देखने के बजाय दूसरों को आईना दिखाने निकल पड़ते हैं.
राम विचार नेताम ने कहा कि धरातल में आकर राजनीति करनी पड़ती है. जनता के हर सुख दु:ख में साथ खड़ा होना पड़ता है, तब आपके साथ जनता खड़ी होती है. उन्होनें कहा कि संघ ने आदिवासी बाहुल्य इलाकों में जितना काम बिना साधन सम्पन्नता के किया,उतना कांग्रेस पार्टी ने अपने सरकार में रहते हुए नहीं किया. कांग्रेस पार्टी को खुद आईना देखने एवं अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को दिखाना चाहिए. उन्होंने कहा कि 60 वर्षों के शासन में वनोपज जैसे बहुमूल्य संपदा को नमक के बदले में खरीदने वाले तात्कालीन सत्ताधीश कांग्रेसी हमें आईना दिखाएं, यह हास्यास्पद है.