नई दिल्ली। पूर्व गृह मंत्री दिवंगत सरदार बूटा सिंह के बेटे व पूर्व विधायक सरदार अरविंदर सिंह लवली का 54 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. बताया जा रहा है वह लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 12 बजे लोधि रोड श्मशान घाट पर किया जाएगा. अरविंदर 2008 में दिल्ली की देवली विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे.

केजरीवाल ने कांग्रेस को गोवा और पंजाब में महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देने की चुनौती दी

 

उनके निधन की खबर सामने आने के बाद पार्टी और उनके नेताओं में शोक की लहर दौड़ गई. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे सहयोगी और मित्र अरविंदर सिंह के असामयिक निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए अथक परिश्रम किया.

सीएस हमला मामला: दिल्ली की अदालत ने केजरीवाल, सिसोदिया सहित 9 अन्य को जारी किया नोटिस

 

वहीं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी उनके निधन पर दुख जताया और कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत बूटा सिंह जी के बेटे और दिल्ली के पूर्व विधायक अरविंदर सिंह लवली जी के आकस्मिक निधन पर मैं गहरा शोक व्यक्त करता हूं. मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करे. दिल्ली कांग्रेस ने देर रात उनके निधन की जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सरदार बूटा सिंह जी के सुपुत्र और देवली से कांग्रेस के पूर्व विधायक अरविंदर सिंह लवली जी का आकस्मिक निधन हो गया है.