भोपाल। मध्य प्रदेश में हुए उपचुनावों में तीन सीटों खंडवा लोकसभा, पृथ्वीपुर और जोबट विधानसभा में बीजेपी लगातार अपनी बढ़त बनाए हुए है। वहीं रैगांव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। जिसमें कभी कांग्रेस तो कभी बीजेपी आगे चल रही है। खंडवा लोकसभा में बीजेपी 64 हजार वोटों से आगे चल रही है। यहां बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल को 336946 और कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण सिंह को 272128 वोट मिले।
जोबट विधानसभा उपचुनाव में 15 वे राउंड की गिनती पूरे होने के बाद बीजेपी 11602 वोटों से आगे चल रही है। यहां बीजेपी प्रत्याशी सुलोचना रावत को 35623 और कांग्रेस प्रत्याशी महेश पटेल को मिले 24021 वोट मिले।
रैगांव में 9 वें राउंड के बाद कांग्रेस 2290 वोटों से आगे चल रही है। यहां कांग्रेस प्रत्याशी कल्पना वर्मा को 27424 और बीजेपी प्रत्याशी प्रतिमा बागरी को 25134 वोट मिले।
पृथ्वीपुर विधानसभा में 8 वें राउंड के बाद बीजेपी 3129 वोटों से अपनी बढ़त बनाए हुए है।