रायपुर। दीपावली से पहले धनतेरस के मौके पर राजधानी रायपुर के बाजारों में भीड़-भाड़ बढ़ गई है. इसलिए यातायात व्यवस्था का निरीक्षण करने एसपी प्रशांत अग्रवाल खुद सड़कों पर उतर गए. एसपी ने सदर बाजार मार्ग और मालवीय रोड में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए. जिससे व्यवस्था न बिगड़े और आम जनता को परेशानी भी न हो. एसपी के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर शहर तारकेश्वर पटेल, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश कुमार ठाकुर मौजूद थे.

इस साल त्योहारी सीजन के दौरान शहर के प्रमुख बाजार क्षेत्रों में यातायात का दबाव अन्य वर्षों की अपेक्षा काफी है. जिसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल ने स्वयं आज सुबह सदर बाजार मार्केट और मालवीय रोड में घूम-घूम कर यातायात व्यवस्था-कानून व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया. इसके साथ ही सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाने अधिक से अधिक कर्मचारी लगाकर पेट्रोलिंग की जा रही है. जिससे जाम की स्थिति निर्मित न हो. यातायात थाना शारदा चौक पहुंचकर एसपी ने यातायात जवानों से चर्चा की.

नशे के खिलाफ पुलिस को मिली कामयाबी, चरस के साथ नगद बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार 

बता दें कि सदर बाजार रोड, मालवीय रोड, एमजी रोड, केके रोड तेलगानी नाका, आमापारा बाजार, कंकालीपारा, पुरानी बस्ती, लाखे नगर, पंढरी कपड़ा मार्केट, देवेंद्र नगर अनुपम नगर चौक आदि प्रमुख प्रमुख बाजार क्षेत्रों में यातायात पुलिस, अधिकारियों को पेट्रोलिंग के लिए तैनात किया गया है. ये जवान लगातार क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखे हैं.

राजधानी में आबकारी विभाग की कार्रवाई, तस्कर के पास से 3 पेटी ब्रांडेड अवैध शराब जब्त, एक आरोपी भी गिरफ्तार

इसके अलावा नियमों का उल्लंघन कर रोड में नो पार्किंग पर वाहन खड़े करने वाले, दुकान का सामान रोड पर निकालकर व्यवसाय करने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस और नगर निगम उड़नदस्ता टीम अतिक्रमण की कार्रवाई कर रही है. जिससे शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू संचालित हो रही है. किसी प्रकार की अव्यवस्था की स्थिति निर्मित नहीं हुआ है.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus