संदीप भंवरकर, भोपाल। शिवराज कैबिनेट की बैठक (shivraj cabinet meeting) मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने की। बैठक में कैबिनेट के सभी मंत्री शामिल हुए। बैठक में सीएम ने दीपावली पर खनिज विभाग अमला बढ़ाने की मंजूरी दी। खनिज विकास निगम (Mineral Development Corporation) में 868 नए पद बनेंगे, जिसमें से 511 नियमित 357 पद आउटसोर्स एजेंसी से भरे जाएंगे।

वहीं ‘लोकल फॉर वोकल’को प्रमोट करने के लिए काष्ठ चिरान्ह विनियम संशोधन विधेयक (Wood Mark Regulation Amendment Bill) पारित किया गया। इससे छोटे काष्ठ कारीगरों को फायदा मिलेगा। काष्ठ चिरान्ह विनियम संशोधन विधेयक पारित करने से फर्नीचर फिनिशिंग, फैशनिंग कारोबारियों को लाभ होगा।

कैबिनट के फैसले की जानकारी देते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने कहा कि बैठक में  वाणिज्यिक कर विभाग (commercial tax department) के प्रस्ताव 31 अक्टूबर 2021 तक देशी मदिरा प्रदाय व्यवस्था को 31 मार्च 2022 तक बढ़ाने की सहमति दी गई है। वहीं औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन के लिए सीआईआई (CII) के साथ पार्टनरशिप का कार्यकाल 2 वर्षों के लिए बढ़ाया गया है।  होमगार्ड जवानों की अन्य कामों में तैनाती पर कैबिनेट ने आंशिक सहमति दी गई है।

कोविड के लिए 29 करोड़ और जैविक खेती को बढ़ावा देने 38 करोड़ मंजूर 

कोविड के दौरान लागू उपचार और प्रबंधन की योजना के लिए 29 करोड़ के बजट को मंजूरी दी गई है।  नीमच में वन स्टॉप सेंटर सखी भवन के लिए जमीन आवंटन को मंजूरी दी गई है। वहीं ग्रामीण पथ विक्रेता को कर्ज देने की योजना में शेष रह गए हितग्राहियों को राशि आवंटन के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए 38 करोड़ रुपए की राशि कैबिनेट ने मंजूर की है।

प्रदेश वासियों को धनतेरस-दीपावली की दी बधाई 

बैठक की शुरुआत उपचुनाव के रुझान और परिणाम पर सीएम शिवराज ने सभी मंत्री, विधायक और कार्यकर्ताओं की मेहनत पर साधुवाद दिया। साथ ही धनतेरस, दीपावली, दूज, गुरुनानक जयंती पर्व की मंत्री समेत प्रदेशवासियों को बधाई दी और भगवान धनवन्तरी से प्रदेश में धन-धान्य की वर्षा की प्रार्थना की।