लखनऊ. संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन आने वाले दिनों में भी जारी रह सकता है और इसमें और तेजी आ सकती है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर भी राकेश टिकैत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यहां जनता भाजपा को वोट नहीं देगी, लेकिन जीत उसकी ही होगी.
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि इसकी वजह सरकारी मशीनरी का गलत इस्तेमाल होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा दूसरे दलों के प्रत्याशियों को पर्चा दाखिल करने से रोकेगी और उनका नामांकन खारिज करा देगी. भाजपा जहां भी जाती है, वहां लोगों को तोड़ने का काम करती है. इसके साथ ही किसान नेता ने दिवाली के मौके पर भी दिल्ली की सीमाओं पर डटे रहने की बात कही है. राकेश टिकैत ने कहा कि हम दिवाली के मौके पर भी बॉर्डर पर रहेंगे और यहीं दीए जलाएंगे. टिकैत ने कहा कि यदि बॉर्डर खुलते हैं तो फिर हम भी दिल्ली की ओर जाएंगे.
इसे भी पढ़ें – राकेश टिकैत का दो दिवसीय ललितपुर दौरा, मृतक किसानों के परिजनों से करेंगे मुलाकात
उन्होंने कहा कि मंडियां बंद हो गई हैं. ऐसे में हम सही दाम पर संसद में ही अपनी फसलों को बेचने की कोशिश करेंगे. सीमाओं को खोला जाएगा तो फिर सबसे पहले किसानों के ट्रैक्टर दिल्ली की ओर रवाना होंगे. राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने किसानों से बातचीत के लिए कोई पहल नहीं की है.
Read also – India Pledges Net Zero Emissions By 2070 At Climate Summit
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक