बाराबंकी. रफी अहमद किदवई जिला अस्पताल का मंगलवार को सीएमओ डा. रामजी वर्मा ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में स्थापित विभिन्न शाखाओं को भी निरीक्षण सीएमओ ने किया जिसके बाद सीएमओ ने संतोष जताया. वहीं निरीक्षण के दौरान सीएमओ इमरजेंसी वार्ड में भी गए और वहां पर पहले से इलाज के लिये भर्ती मरीजों का हाल जाना.

वहीं निरीक्षण के क्रम ने सीएमओ नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ डा. अब्दुल हन्फ़ी के यहां भी पंहुचे और डा. हन्फ़ी ने उनसे बेरा मशीन लगवाने के लिए सीएमओ को मांग पत्र प्रस्तुत किया. जिसके बाद उन्होने शासन को भेजने का आश्वासन दिया है. वहीं निरीक्षण के क्रम में सीएमओ अस्पताल में स्थिति पोषण पुनर्वास केन्द्र अल्ट्रासाउंड, एक्सरे व अस्थि रोग केंद्र का भी निरीक्षण किया.

उसके बाद सीएमओ डा. रामजी वर्मा ने अस्पताल में स्थित जर्जर बिल्डिंग का भी स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सीएमएस डा. बृजेश कुमार, एसीएमओ प्रशासन डा. केएनएम त्रिपाठी, हॉस्पिटल मैनेजर व अन्य स्टाफ मौजूद रहे. वहीं निरीक्षण के दौरान रफी अहमद किदवई जिला अस्पताल में हड़कंप की स्थिति देखने को मिली.