भोपाल। जोबट उपचुनाव जीतने के बाद बीजेपी ने पृथ्वीपुर सीट भी जीत ली है। बीजेपी ने यह सीट कांग्रेस से छीनते हुए उसे 17704 वोटों से मात दी। भाजपा प्रत्याशी शिशुपाल यादव ने कांग्रेस के नितेन्द्र सिंह राठौर को हराया।
बीजेपी को मिली बड़ी लीड के बाद अपनी हार स्वीकार करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी नितेन्द्र सिंह राठौर ने कहा कि यह चुनाव नितेंद्र सिंह राठौर वर्सेस डॉक्टर शिशुपाल यादव नहीं हो रहा था। यह चुनाव नितेंद्र सिंह राठौर वर्सेस मध्य प्रदेश की सरकार लड़ रही थी। हमने वोटिंग वाले दिन चुनाव आयोग से भाजपा के लोगों की शिकायत की लेकिन चुनाव आयोग ने कोई संज्ञान नहीं लिया। अब हम देखेंगे कि हमारी हार के कारण क्या आ रहे।