भोपाल। जोबट और पृथ्वीपुर में जीत के बाद अब बीजेपी खंडवा लोकसभा में लगातार अपनी बढ़त बनाए हुए है। यहां से बीजेपी 71282 वोटों से आगे चल रही है। बीजेपी के ज्ञानेश्वर पाटिल को 590692 और कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण सिंह को 519692 वोट मिले।

इससे पहले बीजेपी ने जोबट में बीजेपी की प्रत्याशी सुलोचना रावत ने कांग्रेस प्रत्याशी को 6 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया। वहीं  पृथ्वीपुर सीट में बीजेपी ने 17704 वोटों से जीत हासिल की।