![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
औरैया. यूपी में अगले कुछ महीनों बाद विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसे में नेताओं की बयानबाजी अब तेज होने लगी है. BJP युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशुदत्त द्विवेदी ने एक सभा के दौरान कहा कि “4 बीवियों और 40 बच्चों वाले आपका सब कुछ कब्जा करना चाहते हैं.”
प्रांशुदत्त द्विवेदी ने कहा कि “यूपी में तमाम ऐसी ताकतें हैं, जो राज्य को तालिबान बनाना चाहती हैं. वे उत्तर प्रदेश की आबादी में घूसखोर पैदा करना चाहती हैं. वे चाहती हैं और उनका सपना है कि तुम खूब पैसा कमाओ जब हमारी आबादी तुमसे ज्यादा होगी तो तुम्हारी बेटी और मकान पर हम कब्जा करके राज करेंगे.”
औरैया में बोले यूपी भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशुदत्त द्विवेदी : 4 बीवियों और 40 बच्चे वाले आपका सब कुछ क़ब्ज़ा करना चाहते हैं।
बयान वायरल। @PranshuDutt @BJYM @BJP4India @AamAadmiParty @samajwadiparty @SudhirMisraNBT @INCIndia pic.twitter.com/zAhKWEWPie— Manish Mishra (@mmanishmishra) November 2, 2021
उनका यह बयान औरैया जिले की कार्यसमिति-युवा संवाद कार्यक्रम में आया. वे बोले कि मैं कहना चाहता हूं कि इन लोगों और हमारे बीच में कोई एक आदमी खड़ा है तो वह तलवार लेकर योगी आदित्यनाथ खड़े हैं. वह ऐसा नहीं होने देंगे. इस बयान को लेकर हंगामा शुरू हो गया.