लखनऊ. उत्तर प्रदेश के 41 जिलों में आज एक भी कोरोना संक्रमित नहीं हैं, जबकि 17 जिलों में एक-एक मरीज ही शेष हैं. बीते 24 घंटों में हुई 1 लाख 38 हजार 271 सैम्पल की जांच में 70 जिलों में एक भी नया मरीज नहीं पाया गया.

केवल 5 जिलों में कुल 7 संक्रमितों की पुष्टि हुई. इसी अवधि में 10 संक्रमित कोरोना मुक्त भी हुए. आज प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 102 है, जबकि 16 लाख 87 हजार 165 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. उत्तर प्रदेश में अब तक 13 करोड़ 17 लाख से अधिक कोविड वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं. 3 करोड़ 31 लाख 78 हजार से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड का सुरक्षा कवर प्रदान कर दिया गया है. जबकि 9 करोड़ 85 लाख लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है.

टीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की कुल आबादी के 67 फीसदी लोगों ने पहली डोज प्राप्त कर ली है. पहले डोज के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक करने की अनिवार्यता समाप्त करते हुए क्लस्टर 2.0 की नीति के साथ टीकाकरण को और तेज करने की जरूरत है.