राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश की चार सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस हार के बाद कारणों को तलाशने में लगी है। उपचुनाव में बीजेपी की जीत के बाद कांग्रेस अब ऐसे अधिकारियों कर्मचारियों की तलाश में लग गई है जिनका संघ से किसी भी तरह के ताल्लुकात हैं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों की जानकारी मंगाई है।
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, “मैं सहमत हूँ। ऐंसे कर्मचारियों की जानकारी एकत्रित करना चाहिए। मप्र में जो कर्मचारी खुले तौर पर राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होते हैं उनकी जानकारी मेरे कार्यालय को अवश्य भेजें।”
दरअसल दिग्विजय सिंह को महाविद्यालय एनएसयूआई कमेटी ब्यावरा के अध्यक्ष ललित सोलंकी ने पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने शिकायत की है कि शासकीय सेवा में कार्यरत कर्मचारी और अधिकारी आरएसएस से जुड़े हुए हैं। जो खुले तौर पर चुनावों में बीजेपी के लिए कार्य करते हैं। जिस पर दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर ऐसे कर्मचारियों और अधिकारियों की जानकारी मंगाई है।