राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। उत्तर प्रदेश-हरियाणा की तर्ज पर अब मध्य प्रदेश में कानून बनाने की तैयारी की जा रही है। प्रदर्शन के दौरान जिसने सरकारी या निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाएगा उसी से उसकी वसूली की जाएगी। सूबे की शिवराज सरकार लोक एवं निजी संपत्ति को नुकसान निवारक एवं नुकसान की वसूली अधिनियम 2021 को लाने की तैयारी कर रही है।

आपको बता दें CAA के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान यूपी में सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया था। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें वसूली का नोटिस थमाया था। उसी तर्ज पर अब शिवराज सरकार भी प्रदेश में ऐसा कानून बनाने की तैयारी कर रही है। ताकि डर की वजह से कोई सरकारी संपत्तियों को नुकसान न पहुंचा सके।