बीडी शर्मा, दमोह। संबल योजना (Sambal Yojana) के तहत मिलने वाली राशि निकलवाने के एवज में रिश्वत लेने वाले नगरपालिका बाबू को सागर लोकायुक्त (saagar Lokayukt) ने गिरफ्तार कर लिया है। दमोह नगरपालिका (Damoh Municipality) का बाबू मनोज तंतुवाय 10 हजार रुपए की रिश्वत की डिमांड की थी। आगे की कार्रवाई के लिए आरोपी को सिटी कोतवाली दमोह को सौंप दिया गया है।
दरअसल दमोह नगर पालिका में पदस्थ राजस्व सहायक निरीक्षक मनोज तंतुवाय ने दमोह निवासी हेमेंद्र राज से उसके पिता की मृत्यु के के बाद संबल योजना के तहत मिलने वाली राशि निकलवाने की एवज में दस हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। हेमेंद्र के कई बार बोलने के बाद भी जब मनोज बाबू ने राशि नहीं निकाली और लगातार रिश्वत की मांग करता रहा। इससे परेशान होकर हेमेंद्र राज ने इसकी शिकायत लोकायुक्त सागर में की थी।
हेमेंद्र की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस सागर ने पहले मामले की तस्दीक की और उसके बाद शिकायत सही पाए जाने पर आज मुकेश तंतुवाय को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दमोह के चरयाई बाजार से गिरफ्तार कर लिया। आगे की कार्रवाई सिटी कोतवाली दमोह में की गई।