रायपुर। 2018 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते. चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी की कोर टीम की सदस्य और सोशल मीडिया की अध्यक्ष दिव्या स्पंदन एक दिवसीय गोपनीय प्रवास पर रायपुर पहुँची. इस दौरान दिव्या ने पीसीसी चीफ भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव से अलग-अलग मुलाकात की और उनसे चुनाव प्रचार में कांग्रेस की रणनीति को लेकर लंबी चर्चा भी की.
दिव्या ने भूपेश बघेल के रायपुर स्थित उनके निवास में मुलाकात की जहां दोनों ने साथ में नास्ता किया और प्रदेश के मुद्दों को लेकर एक लंबी बातचीत हुई. जिसके बाद दिव्या नेताप्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव के निवास पहुंची जहां उन्होने सिंहदेव के साथ दोपहर का भोजन किया और उनसे भी चर्चा की.
दोनों नेताओं से मुलाकात करने के साथ ही दिव्या ने लोकसभा सोशल मीडिया प्रभारियों से मुलाकात की और उन्हें चुनाव को लेकर किस तरह कार्य करना है इसकी जानकारी दी. माना जा रहा है कि दिव्या के छत्तीसगढ़ का दौरा चुनाव प्रचार को लेकर कांग्रेस की रणनीति का एक हिस्सा है. इस दौरान मीडिया से किसी भी तरह की बातचीत न कर दूरी बनाई गई.
कौन हैं दिव्या स्पंदन
दिव्या स्पंदन राहुल गाधी के सबसे करीबी लोगों और रणनीतिकारों में से एक हैं. गुजरात चुनाव में राहुल गांधी का जो बदला हुआ रुप देखने को मिला था उसकी वजह दिव्या स्पंदन ही थीं. दिव्या कांग्रेस और राहुल गांधी की सोशल मीडिया हैंडल करती है.
राहुल गांधी के गुजरात दौरे के समय सोशल मीडिया पर चला ‘विकास पागल हो गया’ कैंपेन हो या फिर मोदी सरकार की नीतियों पर बने ‘मेमे’. इन सबके पीछे कांग्रेस की डिजिटल टीम का अहम रोल था. जिसकी कमान दिव्या स्पंदन उर्फ राम्या संभालती हैं.
दिव्या के पहले दीपेन्द्र हुड्डा आईटी सेल संभाला करते थे. उनके बाद दिव्या ने जिम्मेदारी उठाई और गुजरात प्रचार के दौरान राहुल का जो आक्रामक रुख देखने को मिला वह भी उन्हीं की देन थी. राजनीति में आने से पहले दिव्या तमिल, तेलगु और कन्नड़ फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं. दिव्या की मां रंजीता कर्नाटक में कांग्रेस नेत्री हैं वे लोकसभा सांसद भी रह चुकी हैं.