नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल लगातार राम नाम जप रहे हैं. अभी हाल ही में वे अयोध्या भी गए थे, जहां उन्होंने रामलला के दर्शन किए, वहीं अयोध्या को दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना में शामिल करने की घोषणा भी की. जिस तरह यूपी सरकार राम मंदिर बनवाने को लेकर खुद की पीठ ठोकती है, उसी तरह दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने भी राम मंदिर को अपनी चुनावी यात्रा का मुख्य मुद्दा बना लिया है. दिल्ली में केजरीवाल सरकार राम मंदिर बनवा रही है और दीपावली के दिन सीएम केजरीवाल यहां भव्य पूजा भी करेंगे.

केजरीवाल सरकार का एंटी क्रैकर अभियान, 12 हजार 957 किलो पटाखे जब्त, 32 लोगों पर केस दर्ज

 

दिल्ली में बन रहा ये राम मंदिर अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की अनुकृति है. दिल्ली के प्रयागराज स्टेडियम में इसे बनाया जा रहा है. कल 4 नवंबर को सीएम केजरीवाल अपनी पूरी कैबिनेट के साथ यहां आएंगे और पूजा-अर्चना करेंगे. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं और उस पर आम आदमी पार्टी की नजर है. पार्टी अब यूपी में अपने लिए राजनीतिक जमीन तलाश रही है. इसके लिए सीएम केजरीवाल लगातार यूपी सरकार पर हमलावर रवैया भी अपना रहे हैं.

राष्ट्रीय खेल पुरस्कार : नीरज चोपड़ा समेत 12 खिलाड़ियों को मिला खेल रत्न, जंबो सूची में 39 अर्जुन पुरस्कार विजेता

 

देखा जा रहा है कि जैसे ही विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, सीएम अरविंद केजरीवाल ने राम का नाम लेना शुरू कर दिया है. बीजेपी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा भी था कि राम भाजपा के नहीं बल्कि सबके हैं. वहीं बता दें कि दिवाली के मौके पर दिल्ली सरकार ने जनता से अपील की है कि वे पटाखे ना जलाएं और परिवार के साथ मिलकर त्योहार मनाएं.