हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर और शारजाह के बीच फ्लाइट सेवा अब शुरू नहीं होगी। एयर इंडिया (Air India) ने ऑपरेटिंग कारणों का हवाला देते हुए फ्लाइट सेवा शुरू होने से पहले ही निरस्त कर दिया है। इसका कारण विमानों की कमी के रूप में सामने आया है। कंपनी के स्टेशन प्रबंधक विकासचंद्र शाह का कहना है कि ऑपरेटिंग कारणों से फ्लाइट निरस्त की गई है। कंपनी ने 25 दिन पहले फ्लाइट की घोषणा कर शेड्यूल भी जारी कर दिया था।
बता दें कि एयर इंडिया ने 8 अक्टूबर को ही 1 नवंबर से इंदौर से शारजाह के बीच सप्ताह में दो दिन सोमवार और शनिवार को सीधी फ्लाइट की घोषणा की थी। कंपनी ने फ्लाइट सेवा शुरू करने से पहले ही निरस्त करने की घोषणा कर दी। इसके बाद से ही इस फ्लाइट में जाने को तैयार बैठे यात्री निराश हैं।
फ्लाइट को निरस्त किए जाने का कारण विमानों की कमी को बताया जा रहा है। फ्लाइट के निरस्त होने के साथ ही एक बार फिर सप्ताह में सिर्फ एक दिन चलने वाली दुबई फ्लाइट को सप्ताह में तीन दिन किए जाने की मांग तेज हो गई है। इस फ्लाइट के फेरे बढ़ाना भी मुश्किल ही नजर आ रहा है क्योंकि कंपनी विमानों की कमी की बात कह चुकी है।