वेंकटेश द्विवेदी, सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। सतना जिले के मैहर के तिलौरा पास तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 31 यात्री घायल हो गए। घायलों को मेहर सिविल अस्पताल (Meher Civil Hospital) में भर्ती किया गया। जहां गंभीर रूप से घायल हुए युवक को सतना जिला अस्पताल (Satna District Hospital)  में रेफर कर दिया गया है। हादसा नादन थाना क्षेत्र के ग्राम तिलौरा के पास सुबह लगभग साढ़े 8 बजे हुई। हादसे के समय बस में 100 मजदूर सवार थे। मजदूों से भरी बस सूरत से रीवा जा रही थी।

नादन थाना के एएसआई शैलेन्द्र डोंगरे ने बताया कि अम्बे ट्रेवल्स की बस नंबर (MP 19 P 2856) सूरत से रीवा जा रही थी। तिलौरा के पास बस ड्राइवर ने ओवरटेकिंग के दौरान सड़क किनारे खड़े पिकप वाहन को टक्कर मार दी। बस बेकाबू हो गई और सड़क पर ही पलट गई। बस में मजदूर सवार थे, जो सूरत से अपने घर लौट रहे थे। हादसा होते ही वहां चीख पुकार मच गई। क्षेत्रीय लोगों ने बचाव का काम शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि ड्राइवर समेत लगभग दो दर्जन लोगों को चोटें आई हैं।