शब्बीर अहमद, भोपाल। दीपावली आम लोगों के लिए राहत भरी खबर लेकर आया है। पहले मोदी सरकार (Modi government) ने एक्साइज ड्यूटी घटाकर पेट्रोल और डीजल के दाम में क्रमशः 5 रुपए और 10 रुपए कम किया था। अब प्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj Sarkar) ने भी लोगों की जेब पर पड़ रहे भार को कम करने का फैसला लिया है। राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर से वैट कम करने का ऐलान (State government announced to reduce VAT on petrol and diesel)  किया है। इससे प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दाम और कम हो जाएंगे। चौहान ने गुरुवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया- ‘मध्य प्रदेश में भी डीजल पेट्रोल के दाम और कम करने के लिए रेट घटाने का हमने फैसला किया है, जो आज दीपावली के दिन से ही लागू होगा 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया कि- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बहुत ही संवेदनशील व्यक्ति हैं। कोरोना काल की आर्थिक परिस्थितियों के बाद भी उन्होंने एक्साइज ड्यूटी कम की। ये ऐतिहासिक निर्णय है। इतनी दरें आज तक कभी कम नहीं हुई है। मैंने भी फैसला किया है कि हम प्रदेश में पेट्रोल और डीजल से वैट कम करेंगे। इससे प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम और घटेंगे। इसकी पूरी जानकारी आज ही दे दी जाएगी।