नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले करों में कमी कर लोगों की दिवाली का तोहफा दिया है. दोनों ईंधनों पर  लगने वाले सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी में हुई कटौती से पेट्रोल 5 रुपए और डीजल 10 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ है. लेकिन अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग तेल कंपनियों के दामों में भिन्नता है. लल्लूराम डॉट कॉम ने पड़ताल कर देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दाम में अंतर से आपको वाकिफ करा रहा है.

केंद्र सरकार के कदम से दिल्ली में इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल 6.07 रुपए प्रति लीटर की कटौती के साथ 103.97 रुपए पर आ गया है. इसी तरह डीजल की कीमत 11.75 रुपए घट कर 86.67 रुपए प्रति लीटर पर आ गई है. महानगरों की बात करें तो मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.98 रुपए और डीजल की कीमत 94.14 रुपए, चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 101.40 रुपए और डीजल की कीमत 91.43 रुपए और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.67 और डीजल की कीमत 89.79 रुपए पर पहुंच गई है.

केंद्र की ओर से दिवाली पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती के तोहफे के बाद उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, गोवा, उत्तराखंड के साथ ही बिहार, असम, त्रिपुरा, कर्नाटक, सिक्किम, मणिपुर की सरकारों ने भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी का ऐलान किया है. यूपी सरकार ने पेट्रोल पर 7 रुपए और डीजल पर 2 रुपए प्रति लीटर वैट कम करने का ऐलान किया है. इसके साथ लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 101.05 रुपए और डीजल की कीमत 87.09 रुपए पहुंच गई है.

छत्तीसगढ़ में दाम में इतनी आई कमी

मध्यप्रदेश में भोपाल में पेट्रोल की कीमत 112.56 रुपए और डीजल की कीमत 95.40 रुपए, बिहार में पटना में पेट्रोल की कीमत 107.92 रुपए और डीजल 93.10 रुपए, उत्तर प्रदेश में लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 101.05 रुपए और डीजल की कीमत 87.09 रुपए पहुंच गई है. वहीं बात करें छत्तीसगढ़ की तो रायपुर में पेट्रोल की कीमत (इंडियन ऑइल) 107.69 रुपए से 101.88 रुपए हो गई है, वहीं डीजल की कीमत 106.70 रुपए से घटकर 94.13 रुपए पर पहुंच गई है.

महीनेभर में 9 रुपए बढ़ी पेट्रोल की कीमत

बीते सितंबर महीने की 28 तारीख को पेट्रोल जहां 20 पैसे महंगा हुआ था, वहीं डीजल भी 25 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था. इसके बाद बढ़ोतरी का दौर जारी रहा था. कुल मिलाकर देखें तो पेट्रोल की कीमतों में देखें तो बीते 26 दिनों में ही यह 8.15 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका था. वहीं डीजल 9.35 रुपए महंगा हुआ था.

अमेरिका के रूख के कच्चे तेल के दाम में कमी

कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से केवल भारत ही नहीं बल्कि अमेरिका भी परेशान है, ऐसे में अमेरिकी सरकार के बड़े कदम उठाए जाने के फैसले से कीमत में कमी आई है. बुधवार को कच्चा तेल करीब चार फीसदी गिर गया, जब ब्रेंट क्रूड 81.99 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ. वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड 80.86 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

Read more : Chhattisgarh Paddy Crops Are Ready; Farmers To Wait For Sale