हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर के हीरा नगर थाना क्षेत्र के आईटीआई चौराहे पर आज सुबह चलती वैन में आग लग गई। आग लगने पर वैन से कूदकर चालक ने किसी तरह जान बचाई। वहीं आग लगने के कुछ मिनट के अंदर वैन धूं-धूं कर चलने लगी। आग के कारण वैन जलकर खाक हो गई। सूयना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। शॉट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वैन का ड्राइवर कार लेकर जा रहा था। इस दौरान अचानक गाड़ी बंद हो गई। जब उसने स्टार्ट करने की कोशिश की, तो वायरिंग में से धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते पूरी गाड़ी लपटों में घिर गई। हालांकि आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई है।