रायगढ़। जिले के केलो बनांचल आदिवासी बाहुल्य वन परिक्षेत्र तमनार के गांव केराखोल में विस्फोटक गोला लगाकर जंगली सूअर का शिकार किया गया है. शिकार करने के बाद बंटवारा कर रहे 5 आरोपियों को वन विभाग ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 50 किलो जंगली सूअर बरहा का मांस बरामद हुआ है. वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत रिमांड में भेजा गया है.

खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह को आया हार्ट अटैक, रात 3 बजे निधन

रायगढ़ जिले मे वन्यप्राणी का लगातार शिकार हो रहा है. वन अमले को मुखबिर से सूचना मिली थी कि केराखोल गांव में कुछ लोग विस्फोटक गोला लगाकर जंगली सूअर का शिकार किए हैं. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घर के बाड़ी में जंगली सुअर के मांस के साथ 5 लोगों को रंगे हाथों पकड़ा है.

BREAKING : देवव्रत सिंह का राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार, सीएम बघेल ने जताया गहरा दुख

आरोपियों के पास से लगभग 50 किलो सुअर का मांस, औजार जब्त कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. गिरफ्तार आरोपियों में गण वीर सिंह (25 वर्ष), रामचरण साय (33 वर्ष), परशु राम (28 वर्ष), जयलाल (30 वर्ष), गोविंद राम (35 वर्ष) निवासी घरघोड़ा शामिल है. सभी के खिलाफ धारा 1927 वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus