रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने दिवाली के दिन कवर्धा जेल में बंद भाजपा नेता विजय शर्मा से मुलाकात की. रमन सिंह ने बयान दिया कि वे झंडा विवाद में जेल में बंद है. जिसे कांग्रेस ने गलत और मनगढ़ंत बताया है. प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि झंडा विवाद और साम्प्रदायिक तनाव भड़काने के आरोपी सभी भाजपा नेता अदालत से जमानत लेकर जेल से रिहा हो चुके है. भाजपा नेता विजय शर्मा और उनके दो साथी एट्रोसिटी एक्ट में जेल में बंद हैं.
इन लोगों ने कवर्धा के खाद्य अधिकारी मेश्राम जो कि अनुसूचित वर्ग से आते है, उनके साथ गाली गलौच मारपीट और धमकी देने का अपराध किया था. गाली गलौच का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर उनको अपमानित करने की कोशिश भी किया गया. पीड़ित अधिकारी ने उनके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इस संगीन अपराध में वे सब जेल में बंद है.
कवर्धा विवाद : रमन सिंह ने जेल में बंद विजय शर्मा से की मुलाकात, सरकार को लेकर कही यह बात…
कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा एक तो रमन सिंह अनुसूचित जाति वर्ग के अधिकारी के साथ गाली गलौच करने वाले भाजपाई से मिलने जेल जाते है, उसको संरक्षण दे रहे हैं. ऊपर से अपराधी को बचाने के लिए मंत्री पर गलत आरोप लगाते हैं. क्या मंत्री मोहम्मद अकबर से पूछ कर विजय शर्मा और उनके साथियों ने अधिकारी से गाली गलौच और मारपीट किया था. जब अपराध किया है, तो कानून उसकी सजा भी देगा.
कानून तोड़ने वाले कितना भी रसूख दार क्यों न हो छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल का राज है. जिन्होंने कानून तोड़ने पर अपने पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा कर गिरफ्तारी करवाया था. रमन सिंह जेल में बंद भाजपा नेताओं का पक्ष लेकर अनुसूचित जाति वर्ग पर हुए अत्याचार को समर्थन कर रहे हैं.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक