शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी के टिकरापारा इलाके में गौरा-गौरी चौक पर देर रात युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी. पैसों के लेन-देन के पुराने विवाद पर आरोपी बासु तांडी ने हरीश ध्रुव को चाकुओं से गोद डाला. ताबड़तोड़ हमले से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी बासु तांडी फरार हो गया.

टिकरापारा पुलिस ने बताया कि गुरुवार को देर रात शिव नगर गौरा-गौरी चौक के पास हरीश ध्रुव पर वासु ताण्डी ने चाकू से हमला किया था. इस हमले में घायल हरीश ध्रुव की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. आरोपी वासु तांडी मौके से फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक, करीबन माहभर पूर्व नवरात्रि के समय हरीश ध्रुव और वासु तांडी के बीच पैसे की बात को लेकर विवाद हुआ था. आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर तलाश की जा रही है.

BREAKING : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सहा कुश से बने सोटे का प्रहार, देखिए वीडियो…

Read more : 4,000 Police Personnel Receive Promotion In Chhattisgarh On Occasion Of Diwali