बिलासपुर। संभाग के पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी जमीन से जुड़े शख्स हैं. उनके कार्यों में यह बात गाहे-बगाहे सामने आती रहती है. दिवाली भी एक ऐसा अवसर था, जब किसी कर्मचारी के मौजूद नहीं रहने पर गाय को बच्चे जनने में मदद की. इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर बताया कि परिवार में नन्ही लक्ष्मी का आगमन हुआ है.

आईजी रतन लाल डांगी ने लल्लूराम डॉट कॉम को बताया कि उन्होंने अपने घर में ही गाय पाल रखी है. कल रात (दिवाली की रात) देखभाल करने वाला घर चला गया था. इस बीच अचानक स्टाफ ने आकर बताया कि गाय जनने वाली है. मैं तत्काल पहुंचा तो देखा कि बछड़े के दो पैर बाहर आ चुके हैं, और गाय इधर-उधर हो रही है. कश्मकश की स्थिति थी, स्टाफ भी हिम्मत नहीं कर रहा था. इस पर मैं तुरंत पूजा के कपड़े पहने उसके पास गया और काफी मशकत के बाद बछड़े को जन्म दिला दिया.