बाराबंकी। बाराबंकी की स्वाट- सर्विलांस व थाना देवा पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार को डकैतों के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 5 डकैतों को गिरफ्तार किया है. डकैतों के इस गिरोह ने देवा थाना क्षेत्र के मुजीबपुर में करीब दो माह पहले हुई डकैती व हत्या की घटना को अंजाम दिया था.

बताते चलें कि 10/11 सितम्बर की मध्यरात्रि मुजीबपुर डकैती के दौरान घर में मौजूद वृद्ध महिला पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था, तभी से इस घटना के खुलासे को करना चुनौती बना हुआ था. सर्विलांस व स्वाट टीम ने डाटा एनालिसिस व अन्य वैज्ञानिक तरीके से पर्याप्त साक्ष्य हासिल कर आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब रही.

एसपी अनुराग वत्स ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए गिरफ्तार किए गए पांच डकैतों की जानकारी देते हुए बताया कि ये लोग प्रयागराज, सुल्तानपुर, बाराबंकी इत्यादि जिलों में डकैती की घटना को अंजाम दिया करते थे. हाल ही के दिनों में इन लोगों ने प्रयागराज जनपद में घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने डकैतों के पास से सोने व चांदी के जेवरात व घटना में प्रयुक्त शस्त्र लाठी व डंडे बरामद किया है. एसपी ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित करने की बात कही है.

इसे भी पढ़ें : T20 World Cup ENG vs SA : मैच से पहले कप्तान इयोन मोर्गन का बयान, कहा- जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचेगी इंग्लैंड…

गिरफ्त में आये डकैतों में बदायूं जिला निवासी आसिफ उर्फ विक्की उर्फ असीम अली पुत्र बाबू अली, दूसरा सम्भल जिला निवासी सिन्धबाज उर्फ केसरी नाथ पुत्र अनार नाथ, तीसरा इटावा जिला निवासी नुमाइश पुत्र सोनू उर्फ सानू फकीर, चौथा इटावा निवासी सोधिन उर्फ चिंटू पुत्र मोबिन, कानपुर जिला निवासी साजिम उर्फ सानिब पुत्र ताहिर हुसैन उर्फ सुहैल नाथ शामिल है. पुलिस ने इनके पास से अवैध तमंचे, जिंदा कारतूस भी बरामद करने की बात कही है.

Read more : Maoist Killed During Encounter In Chhattisgarh’s Dantewada