सूर्यप्रकाश गोस्वामी, टीकमगढ़। जिले के अस्तोत्र गांव में जमीन विवाद बहू की लाठियों से पिटाई करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में 3 लोगों को आरोपी बनाया है। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए यह कार्रवाई की है।

https://www.youtube.com/watch?v=I35afkPajes

वायलर वीडियो अस्तोत्र गांव की बताई जा रही है। जिसमें काशी बाई अहिरवार के खेत को उसके जेठ कपुरा ने जबरन बोनी कर चना बो दिये थे। जिससे परेशान होकर यह महिला कपुरा के घर गई तो वहां क्या कपूरा ने काशी बाई अपनी बहू को डंडों से पिट पिट कर अधमरा कर दिया। इस महिला को कपुरा के साथ उसके दो लड़के भी बेरहमी से पिट रहे थे। जिस पर पुलिस ने किया मामला दर्ज किया है, लेकिन अभी तक आरोपी पकड़ से बाहर हैं।

दरअसल टीकमगढ़ जिले के अस्तोत्र गांव में अहिरवार समाज के एक एक व्यक्ति ने अपनी बहू की लाठियों से जमकर पिटाई कर रहा था। दर्द से महिला छोड़ देने के लिए  चिल्लाती रही लेकिन बहशी महिला को बेरहमी से पीटता रहा। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायलर हो गया था। पीड़ित महिला को इलाज के लिए टीकमगढ़ जिला अस्पताल में करवाया गया है। पुलिस के मुताबिक मामला जमीनी विवाद का है।