भोपाल। मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार का तेजी से जनाधार गिर रहा है आलम यह है कि आम जनता के साथ ही अब पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच भी सरकार को लेकर नाराजगी देखी जा रही है. जिसका नजारा उस वक्त देखने को मिला जब सीएम हाउस में आयोजित एकात्म यात्रा के अति भव्य समारोह में सीएम शिवराज मंच पर थे और सामने सारी कुर्सियां खाली पड़ी थी.
कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिहं चौहान भाषण दे रहे थे और सामने चंद मुट्ठी भर लोगों को छोड़ दें तो सारी की सारी कुर्सियां खाली ही पड़ी रही. कार्यक्रम में कुछ ही पदाधिकारी मौजूद थे, अधिकांश पदाधिकारियों के साथ ही कार्यकर्ताओं ने सीएम के कार्यक्रम से दूरी बना ली थी. जिस तरह का नजारा देखने को मिला माना जा रहा है कि इससे पहले कभी इस तरह कार्यकर्ताओं में अपनी ही सरकार और सीएम के प्रति कभी नाराजगी नही देखी गई
सीएम के कार्यक्रम ने भाजपा को चिंता में डाल दिया है. बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश में बेलगाम अफसर शाही, टैक्स की मार, विकास की मात्र घोषणाएं और भ्रष्टाचार के बढ़ते मामलों से लोगों में नाराजगी है. वहीं राजनीतिक पंडितों का भी मानना है कि प्रदेश में मिशन 2018 भाजपा के लिए आसान नहीं रहेगा. यहां सरकार की पिछले 14 साल की इनकमबैसी के साथ ही कहीं कार्यकर्ताओं की नाराजगी भारी न पड़ जाए.
संघ प्रमुख भी दे चुके हैं नसीहत
पिछले दिनों मप्र आए संघ प्रमुख मोहन भागवतल ने संघ कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं से मुलाकात की थी और सरकार के कामकाज का फीड बैक भी लिया था. जहां संघ कार्यकर्ताओं के साथ ही पार्टी के कुछ नेताओं से सरकार के खिलाफ निगेटिव रिमार्क मिले थे. जिसके बाद मोहन भागवत ने इशारों ही इशारों में सीएम शिवराज को काम-काज सुधारने की हिदायत दी थी. उन्होंने शिवराज का लच्छेदार भाषण सुनने के बाद कहा था कि सिर्फ भाषण से काम नहीं चलने वाला. कथनी और करनी में अंतर नहीं होना चाहिए.
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=-_M2Mgcu6Ng[/embedyt]