मनोज यादव, कोरबा। कोरबा जिला का जंगल बेहद ही आकर्षक और सुन्दर हैं, यही वजह है कि बड़ी संख्या में लोग शहर की भीड़-भाड़ और प्रदूषण से दूर जंगल की ओर जाते हैं. लेकिन जंगल में विचरण कर रहे हाथियों के अलावा बड़ी संख्या में अन्य जानवर भी हैं. अब जंगल के प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट के पास तेंदुआ भी नजर आया है.

गौरव राजपूत शनिवार को अपने परिवार के साथ बालको के प्रसिद्ध कॉफी प्वाइंट घूमने गए थे. लौटते समय रात करीब 10 बजे के आस पास रास्ते में पेड़ की आड़ में एक तेंदुआ नजर आया. तेंदुए को देख गौरव ने अपनी कार रोक दी. फिर मोबाइल से वीडियो बनाया. तेंदुआ कुछ देर पेड़ की आड़ में रहने के बाद नीचे जंगल की ओर चला गया. इसके बाद गौरव ने बालको बैरियर पर पदस्थ वन कर्मी को तेंदुए की जानकारी दी, जिन्होंने अपने उच्चाधिकारियों को इस संबंध में सूचना दी.

देखिए वीडियो :