नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में (Corona Cases) फिर से बढ़ोतरी होने लगी है. नए मामलों के साथ सक्रिय मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार को कोरोना के 47 नए मामले सामने आए, जबकि 33 मरीजों को छुट्टी दी गई. राहत की बात है कि रविवार को भी किसी मरीज की मौत नहीं हुई. यह लगातार 16वां दिन था, जब कोरोना से किसी मरीज की जान नहीं गई. हालांकि दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में 30 कंटेनमेंट जोन (Containment Zones) बढ़ाए गए हैं.
पंजाब ने पेट्रोल की कीमत में 10 और डीजल में 5 रुपए की कटौती की
राजधानी दिल्ली में अभी तक 14 लाख 40 हजार 118 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 14 लाख 14 हजार 662 मरीज ठीक हो गए, जबकि 25 हजार 091 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है. दिल्ली में कोरोना से मृत्यु दर 1.74 फीसदी है. विभाग के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीज बढ़कर 365 हो गए हैं. इनमें से दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 157 मरीज भर्ती हैं. वहीं होम आइसोलेशन में 161 मरीज भर्ती हैं.
लगातार बढ़ रही है कंटेनमेंट जोन की संख्या
1 नवंबर को दिल्ली में कुल 86 जगहों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था, तब से इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है. 7 नवंबर को इनकी संख्या बढ़कर 116 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक, अब नए कंटेनमेंट जोन में हल्की सख्ती भी की गई है. मास्क न पहनने वालों के चालान किए जा रहे हैं. इन इलाकों में संपर्क में आने वालों को चिह्नित कर उनकी जांच की जा रही है.
कोरोना संक्रमण की दर बढ़ी
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 0.11 प्रतिशत हो गई है. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.025 फीसदी और रिकवरी रेट 98.23 फीसदी तक पहुंच गई है. इसके साथ ही दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 43,337 टेस्ट हुए हैं, जिसके बाद दिल्ली में टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,97,22,115 (आरटीपीसीआर टेस्ट 35,154 और एंटीजन 8,183) तक पहुंच गया है.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें