नई दिल्ली। मणिपुर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विस्तार अभियान में लगी भाजपा ने आज राज्य की विपक्षी पार्टी कांग्रेस को करारा झटका दे दिया है. सोमवार को मणिपुर से कांग्रेस के 2 विधायकों आर के इमो सिंह और याम थोंग हाओकिप ने भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए भाजपा का दामन थाम लिया. केंद्रीय मंत्री सवार्नंद सोनोवाल और मणिपुर प्रभारी एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस के दोनों विधायकों को भाजपा की सदस्यता दिलाई.
लालकृष्ण आडवाणी का जन्मदिन : पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह ने दी बधाई
इन दोनों नेताओं को भाजपा में शामिल करने के बाद पार्टी के मणिपुर प्रभारी एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने दावा किया कि भाजपा दो-तिहाई बहुमत के साथ राज्य में दोबारा से सरकार बनाने जा रही है. संबित पात्रा ने कहा कि हमारा नारा है, अबकी बार चालीस पार. केंद्रीय मंत्री और असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने दोनों नेताओं का भाजपा में स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश के मुताबिक सभी केंद्रीय मंत्री लगातार नॉर्थ ईस्ट के राज्यों का दौरा कर रहे हैं. इससे वहां के लोगों का विश्वास भी बढ़ा है और तेज गति से विकास भी हो रहा है. उन्होंने नॉर्थ ईस्ट के विकास और देश-दुनिया में इसका नाम रोशन करने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद भी कहा.
दिल्ली में बढ़े कोरोना के केस, एक हफ्ते में बढ़े 30 कंटेनमेंट जोन, कुल 116
भाजपा में शामिल होने के बाद आर के इमो सिंह ने कहा कि मणिपुर में शांति और विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक काम किया है. पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने ऐतिहासिक काम किया है. आज मणिपुर में पूरी तरह शांति है. उन्होंने कहा कि अब हम सब मिलकर राज्य में दो-तिहाई बहुमत के साथ फिर से भाजपा की सरकार बनाने के लिए काम करेंगे. भाजपा में शामिल होने के बाद दोनों नेताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें