Padma Shri Award: पद्मश्री अवॉर्ड समारोह आज राष्ट्रपति भवन में हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और सुषण स्वराज को मरणोपरांत पद्म विभूषण दिया गया. इसी के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने छत्तीसगढ़ के सूफी गायक मदन सिंह चौहान और ख्याति प्राप्त पंथी नर्तक डॉ. राधेश्याम बारले को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्मश्री से सम्मानित किया है.

इसके साथ ही करण जौहर, एकता कपूर और दिवंगत गायक एसपी बालासुब्रमण्यम समेत कुल 102 लोगों को पद्मश्री दिया जाएगा. इनके अलावा 10 लोगों को पद्म भूषण, जबकि 7 लोगों को पद्म विभूषण (Padma Shri Award) से सम्मानित किया जाएगा. सम्मान पाने वाले कुल 119 लोगों में 29 महिलाएं और एक ट्रांसजेडर भी शामिल है.

इसी के साथ राष्ट्रपति भवन में साल 2020 की लिस्ट में शामिल नामों को भी सम्मान दिया गया. इनमें जार्ज फर्नांडीज (मरणोपरांत), अरुण जेटली (मरणोपरांत), सुषमा स्वराज (मरणोपरांत), मारीशस के पूर्व राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ (मरणोपरांत), कला के लिए उत्तर प्रदेश के पंडित छन्नूलाल मिश्र, खेल के लिए मणिपुर की मैरी काम, अध्यात्म के लिए कर्नाटक के उडुपी स्थित पेजावर मठ के श्री विश्वेशतीर्थ स्वामी (मरणोपरांत) पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया.

साल 2020 के लिए सोमवार को कुल 141 लोग सम्मानित किए गए. इनमें बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधू भी शामिल हैं.  उन्हें पद्म भूषण दिया गया है. इनके अलावा अदनान सामी, कंगना रनौत को भी पद्मश्री मिला है.

बता दें कि हर साल पद्म पुरस्कारों (Padma Shri Award) की घोषणा गणतंत्र दिवस के मौके पर की जाती है और मार्च-अप्रैल तक सम्मान दिया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना के चलते यह पुरस्कार नहीं दिया गया था. इस कारण इस बार ये ये कार्यक्रम नवंबर में किया जा रहा है.

Read more : Maoist Killed During Encounter In Chhattisgarh’s Dantewada