नई दिल्ली। आज से महापर्व छठ की शुरुआत हो गई है. आज नहाय खाय से इस महाव्रत की शुरुआत हुई. 4 दिनों के इस महापर्व के पहले दिन यानी नहाय खाय के दिन छठ व्रतियों ने दिल्ली में यमुना नदी में स्नान कर पूजा-अर्चना की और लौकी-चावल का प्रसाद बनाकर खाया. लेकिन अफसोस की बात ये है कि यमुना नदी बुरी तरह से प्रदूषित है और यहां जहरीला झाग बड़ी मात्रा में जमा हो गया है. इसी जहरीले झाग के बीच यमुना नदी में छठ व्रतियों ने स्नान किया, जो चिंता की बात है.

लालकृष्ण आडवाणी का जन्मदिन : पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह ने दी बधाई

 

बता दें कि बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग बड़े ही उत्साह के साथ छठ महापर्व को मनाते हैं. पूर्वांचलियों का ये सबसे बड़ा त्योहार है. देश के दूसरों हिस्सों में भी छठ मनाई जा रही है. आज ‘नहाय-खाय’ से ही घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है. नहाय-खाय के दिन से घर में सात्विक भोजन बनने लगता है और साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाता है. इस दौरान व्रती भोजन में प्याज-लहसुन का इस्तेमाल नहीं करती हैं. नहाने के बाद ही भोजन बनाया जाता है.

गैस चैंबर में तब्दील होती दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, यूपी समेत अन्य राज्यों में पराली जलाने की बढ़ी घटनाएं

 

नहाय खाय के दूसरे दिन ‘खरना’ होता है. इसमें पूरे दिन निर्जला व्रत रखा जाता है. रात में पूजा के बाद ही छठ व्रती खीर-रोटी और केले का प्रसाद ग्रहण करती हैं. इसके बाद परिवार के अन्य सदस्य प्रसाद खाते हैं. खरना के अगले दिन पूरे दिन और रात का निर्जला व्रत किया जाता है. इसमें पानी या खाना कुछ भी ग्रहण नहीं किया जाता है. इस दिन पानी में खड़े होकर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. इस दिन घाटों की शोभा देखते ही बनती है. घाटों की विशेष साफ-सफाई कराई जाती है और उन्हें सजाया जाता है. इस दिन श्रद्धालुओं की भीड़ घाटों पर उमड़ती है. इसके अगले दिन सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है और इसके साथ ही छठ व्रत का समापन हो जाता है. व्रती पारण करती हैं और अपना व्रत तोड़ती हैं.

यमुना में जहरीला झाग

पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने और दिवाली में आतिशबाजी के कारण दिल्ली की हवा जहरीली हो गई है. यमुना नदी में अमोनिया काफी बढ़ गया है. इससे यहां झाग बन गया है. झाग के बीच स्नान करती व्रतियों की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसके बाद राजनीति गरमा गई है. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने पूछा कि क्या इसी वजह से यमुना किनारे छठ पूजा मनाने पर रोक लगाई थी.

छठ पूजा का कार्यक्रम

8 नवंबर 2021- नहाय-खाय
9 नवंबर 2021 – खरना
10 नवंबर 2021 – डूबते सूर्य को अर्घ्य
11 नवंबर 2021 – उगते सूर्य को अर्घ्य