अमृतसर। स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल यानी SSOC की तरफ से पकड़े गए दो नशा तस्करों के बयान के आधार पर तरनतारन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. पुलिसकर्मियों की पहचान हेड कॉन्स्टेबल सुखविंदर सिंह, मलकीत सिंह और कॉन्स्टेबल अरपिंदर सिंह और अर्शदीप सिंह के रूप में हुई है. आरोपियों ने इसी साल 20 अगस्त को राजासांसी के गांव भिट्‌टेवड़ निवासी जसपाल सिंह और अन्य आरोपी रणजीत सिंह राणा से 40 लाख रुपए रिश्वत लेकर दोनों को छोड़ दिया था. पिछले महीने जब SSOC ने जसपाल सिंह को नशे के साथ गिरफ्तार किया, तो पूछताछ में आरोपी ने चारों पुलिसकर्मियों के बारे में खुलासा किया.

सिद्धू ने पंजाब एजी पर राजनीतिक लाभ के लिए काम करने का आरोप लगाया

 

चारों पुलिसकर्मियों के खिलाफ करप्शन एक्ट के अलावा 40 किलोग्राम अफीम भी अपने पास रखने के आरोप में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने दो कांस्टेबलों अरपिंदर और अर्शदीप को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पैसों और अफीम के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है. अन्य दोनों आरोपी अभी फरार हैं. तरनतारन पुलिस जल्द ही जसपाल सिंह को भी प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ करेगी.

भाजपा फिलहाल कहीं नहीं जा रही, मगर राहुल को इस बात का अहसास नहीं : प्रशांत किशोर

 

SSOC ने आरोपी जसपाल सिंह को 28 सितंबर को नशे और हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. आरोपी को पुलिस रिमांड में लिया गया. रिमांड में जसपाल ने बताया कि तरनतारन पुलिस ने उसे 20 अगस्त 2021 को रणजीत एवेन्यू से गिरफ्तार किया था. उन्हें गिरफ्तार करने वाले 4 हेड कांस्टेबल सुखविंदर सिंह और मलकीत सिंह और कांस्टेबल अरपिंदर सिंह और अर्शदीप सिंह ने उनसे 20 किलो अफीम जब्त की थी. इसके बाद चारों पुलिसकर्मी उन्हें तरनतारन ले आए, लेकिन थाने नहीं लेकर गए. चारों पुलिसकर्मियों ने उन्हें छोड़ने के लिए 40 लाख रुपए लिए और 20 किलोग्राम अफीम भी अपने पास रख ली.