रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद आम जनता की शिकायतों के निराकरण के लिए जनदर्शन लगाया जाएगा. SP, ASP, CSP और DSP रैंक के अधिकारी जनता की समस्याएं सुनेंगे और इसका समाधान भी करेंगे. रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल और कोरिया एसपी संतोष कुमार सिंह ने आदेश जारी किया है. जिला स्तर पर पुलिस अधीक्षक स्वयं और अनुविभाग स्तर पर सभी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अपने कार्यालय में समय 11 बजे से आम जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे.
आम जनता की समस्या और निराकरण के लिए रायपुर पुलिस जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक मंगलवार और बुधवार को 11 बजे से 2 बजे तक होगा. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (आईयूसीएडब्ल्यू) रायपुर, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक, नगर पुलिस अधीक्षक उरला, नगर पुलिस अधीक्षक माना, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती, नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा कार्यालय, नगर पुलिस अधीक्षक नवा रायपुर कार्यालय और उप पुलिस अधीक्षक (अजाक) कार्यालय में जनदर्शन का आयोजन होगा.
इसी तरह कोरिया एसपी संतोष कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक कार्यालय बैकुण्ठपुर में प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को बैठेंगे. इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया मधुलिका सिंह प्रत्येक मंगलवार-गुरुवार, उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय(मुख्या) बैकुण्ठपुर में उप पुलिस अधीक्षक(मुख्या) कविता ठाकुर प्रत्येक बुधवार-शनिवार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय मनेन्द्रगढ़ में एसडीओपी मनेन्द्रगढ़ राकेश कुर्रे प्रत्येक बुधवार-गुरुवार, नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय चिरमिरी में सीएसपी चिरमिरी पी.पी.सिंह प्रत्येक बुधवार-गुरुवार को उपस्थित रहेंगे.
सभी अधिकारी निर्धारित समय में कार्यालय में उपलब्ध रहेंगे. समस्या का यथासंभव तत्काल निराकरण करने का प्रयास करेंगे. यदि कोई व्यक्ति किसी अवैध गतिविधि की सूचना देता है और नाम गोपनीय रखना चाहता है, तो शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखते हुए सूचना की तस्दीक कर वैधानिक कार्रवाई की जाए.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक