जांजगीर चांपा। जिला के मालखरौदा ब्लॉक के भाटा गांव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रवास में पहुंचे. छत्तीसगढ़ मजदूर सनिर्माण और कर्मकार आयोग के सदस्य दुर्गेश जायसवाल के निवास में आयोजित पूजा कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री ने भोजन किया. कार्यक्रम के बीच सीएम भूपेश बघेल कार्यकर्ताओं की गुटबाजी की वजह से खफा-खफा दिखे.
इस प्रवास के दौरान चंद्रपुर विधान सभा क्षेत्र में कांग्रेसियों की गुटबाजी पोस्टर से सामने आई, जिसमें दुर्गेश जायसवाल के निवास के सामने लगे बैनर से स्थानीय विधायक राम कुमार यादव की फोटो ही नहीं लगाई गई. वहीं सूत्रों से मिली पुष्ट जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने चुनाव के दौरान दुर्गेश जायसवाल की पार्टी के प्रति निष्ठा नहीं होने के संबंध में नाराजगी जताई.
साथ ही स्थानीय विधायक की उपेक्षा पर फटकार लगा कर सम्मान देने की नसीहत दी. भोजन के बाद भूपेश बघेल निकले, जिसके बाद दुर्गेश जायसवाल ने विधायक राम कुमार यादव को सम्मान के साथ अपने घर बुलाया और चर्चा की.
दुर्गेश जायसवाल के इस रवैये से विधायक राम कुमार यादव के समर्थकों में भारी आक्रोश दिख रहा है. क्योंकि विधायक यादव सीएम भूपेश के करीबी विधायकों में से है. साथ ही उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रम में उनकी उपेक्षा समझ से परे है.
बता दें कि दुर्गेश जायसवाल में पूर्व में विधानसभा चुनाव में टिकिट की दावेदारी की थी, लेकिन राम कुमार यादव को टिकट मिली थी. ऐसे में विधानसभा चुनाव में एक बार फिर अपनी दावेदारी मजबूत करने के चक्कर में सीएम के करीबी और स्थानीय विधायक की उपेक्षा कहीं नेताजी को भारी न पड़ जाए.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक