शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी के अलग-अलग इलाकों में लाखों की चोरी का बड़ा खुलासा हुआ. राजधानी पुलिस ने 2 अंतरराज्यीय आरोपी जितेंद्र साह और मिनी अहमद को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पिछले 1 माह के अंदर 5 चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. दोनों आरोपी जीजा और साला हैं, सासाराम बिहार के निवासी हैं. आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात, 2 लैपटॉप कुल कीमती 4 लाख 50 हजार का मशरूका बरामद किया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल, क्राइम एडिशनल अभिषेक माहेश्वरी ने खुलासा किया है.
मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल ने बताया कि खमतराई और धरसींवा थाना इलाके के सुने मकानों में नकबजनी की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी जितेंद्र साह और मिनी अहमद मिलकर पिछले 1 माह के भीतर खमतराई में 2 और धरसींवा में 3 चोरी की वारदात को अंजाम दिए थे. आरोपी रिश्ते में जीजा और साला हैं. इस पूरे मामले की तफ्तीश में सामने आया कि आरोपी मिनी अहमद के खिलाफ पूर्व में बिहार में हत्या और चोरी के प्रकरण दर्ज हैं.
पिछले दिनों खमतराई इलाके के सुने मकान में नकबजनी की शिकायत मिली थी. इस दौरान जांच में आरोपी शक के दायरे में आए थे. आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ में अन्य मामलों में संलिप्तता की जानकारी भी मिली है. आरोपियों के कब्जे से चोरी के सोने-चांदी के जेवरात, 2 नग लैपटॉप कुल कीमती 4 लाख 50 हजार रुपए का मशरूका बरामद किया गया है. आरोपी जितेंद्र साह की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही मिनी अहमद फरार होने की फिराक में था, जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों के विरुद्ध थाना खमतराई और धरसींवा में धारा 454, 380, 457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है.
थाना खमतराई अपराध क्रमांक 669/21
प्रार्थी अजय कुमार साहू ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नंबर 18 जागृति नगर उरकुरा खमराई रायपुर में रहता है. प्रार्थी दिनांक 09.10.2021 को अपने काम से रायपुर सिटी गया था तथा प्रार्थी की पत्नी घर में ताला लगाकर मोहल्ले में चल रहे भागवत कार्यक्रम में गई थी. प्रार्थी व उसकी पत्नि घर वापस आकर देखंे तो घर का ताला टूटा हुआ था, अंदर जाकर देखने पर आलमारी खुला था एवं आलमारी का लाॅकर टूटा हुआ था लाॅकर में रखे सोने – चांदी के जेवरात नहीं थे. कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के सूने मकान के दरवाजा का ताला तोड़कर कर अंदर प्रवेश कर उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया, जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 669/21 धारा 454, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया.
थाना धरसींवा अपराध क्रमांक 618/21
प्रार्थी प्रमोद देवांगन ने थाना धरसींवा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह गोदावरी कंपनी सिलतरा मंे ठेकेदारी का काम करता है. वार्ड नंबर 06 में प्रार्थी किराए के मकान में रहता है. साथ में प्रार्थी का रूम पार्टनर हिरदेश्वर वर्मा भी रहता है. किराये के मकान में प्रार्थी का दिन में आना जाना रहता था पार्टनर हिरदेश्वर वर्मा उस मकान में परिवार सहित रहता है, जो दीपावली त्यौहार मनाने परिवार सहित अपने गांव चला गया था. पडोस के बच्चे प्रार्थी को बताये कि उसके किराये का घर का ताला टूटा हुआ है. तब प्रार्थी जाकर देखा तो घर का बाहर का ताला टूटा हुआ था अंदर जाकर देखने पर अंदर कमरे का ताला भी टूटा हुआ था. कमरे का सब सामान बिखरा हुआ था. कमरे में रखें आलमारी का लाॅकर टूटा हुआ था. आलमारी में रखें डेल कंपनी का लेपटाप एवं नगदी रकम नहीं था. कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के सूने मकान के दरवाजा का ताला तोड़कर कर अंदर प्रवेश कर उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया था, जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 618/21 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया.
थाना धरसींवा अपराध क्रमांक 633/21
प्रार्थी राजेश गोस्वामी ने थाना धरसींवा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सांकरा धरसीवा रायपुर में रहता है. उसकी मेनका गोस्वामी घर में कुमकुम फैंसी स्टोर का संचालन करती है. प्रार्थी अपने परिवार के साथ दीपावली त्योहार मनाने जिला बलौदा बाजार गिधपुरी गये थे. त्योहार मना कर घर पहुंचे तो प्रार्थी अपना घर का दरवाजा खोलकर देखा तो दुकान का पीछे के दरवाजा में लगे ताला व घर के बाजू का दरवाजा टूटा हुआ था. अंदर जाकर देखा तो आलमारी टूटा हुआ था और सामान अस्त व्यस्त था. आलमारी के खुले लाॅकर को देखा तो लाॅकर में रखें सोने – चांदी के जेवरात नहीं थे. कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के सूने मकान/दुकान के दरवाजा का ताला तोड़कर कर अंदर प्रवेश कर उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया था, जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 633/21 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया.
थाना धरसींवा अपराध क्रमांक 634/21
प्रार्थी अमरचंद साहू ने थाना धरसींवा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम सांकरा धरसींवा में रहता है. केएस कंपनी सिलतरा में फिटर का काम करता है. अपनी परिवार सहित दीपावली त्योहार मनाने बेमेतरा चले गये थे. अपने घर सांकरा पहुंचकर घर का मेन दरवाजा खोल कर अंदर देखा तो आलमारी का दरवाजा टूटा और लाॅकर टूटा हुआ था, सामान बिखरा था. आलमारी के लाॅकर में रखे सोने – चांदी के जेवरात नहीं थे. कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के सूने मकान का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश कर उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया था. जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 634/21 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक