रायपुर। राजधानी रायपुर में बने नए बस स्टैंड की शिफ्टिंग को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. 10 नवंबर को अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल में बस संचलान का ट्रायल होगा. DSP की मौजूदगी में वीडियोग्राफी होगी. कलेक्टर सौऱभ कुमार और एसपी प्रशांत अग्रवाल ने इसके लिए 10 नवंबर की शाम 5ः30 बजे का समय निश्चित किया है.

कलेक्टर सौरभ कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने आज जिला कलेक्टोरेट के रेडक्रॉस भवन में बस संचालकों और बस मालिकों की बैठक लेकर नवीन बस टर्मिनल शीघ्र शुरू करने पर जोर दिया. पुराने बस स्टेंड पंडरी से इस नए बस टर्मिनल में शिफ्टिंग के दौरान आने वाली संभावित परिस्थितियों और कठिनाइयों और उनके समाधान पर चर्चा की.

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बैठक में सभी बस संचालकों और मालिकों से एक-एक करके उनकी बात, समस्याओं और शंकाओं को सुना और उन पर गंभीरतापूर्वक अध्ययन कर समुचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि राजधानी की गरिमा के अनुरूप रायपुर के भाठागांव में अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल बनाया गया है.

यहां उत्कृष्ट स्तर की अधोसंरचना उपलब्ध है और यह रिंग रोड के समीप है. पंडरी बस स्टेंड में बड़ी संख्या में बसों के शहर के घनी आबादी वाले क्षेत्रों से गुजरने के कारण यातायात संबंधी व्यापक समस्या का सामना नागरिकों को करना पड़ता है. अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल से बस चलने पर शहर के अंदर की मुख्य मार्गो का यातायात का दबाव कम होगा और दुर्घटनाओं में भी कमी आ सकेगी.

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक बस संचालकों और मालिकों के सुझाव से सहमत होते हुए कहा कि शाम के समय जब यातायात का दबाव काफी होता है, ऐसे समय अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल में अनेक बसों के आने-जाने के दौरान पड़ने वाले प्रभाव का आकलन किया जाना चाहिए, जिससे जरूरत पड़ने पर सभी जरूरी सुधार किए जा सकें. इस आकलन के लिए उन्होंने 10 नवंबर की शाम 5ः30 बजे का समय निश्चित किया. इस दौरान यातायात की वीडियोंग्राफी भी कराने को कहा. ट्राइयल रन के दौरान आरटीओ और डीएसपी ट्रैफ़िक को उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया.

बैठक में बस संचालकों और मालिकों ने बस स्टेंड शिफ्ट करने में होने वाली समस्याओं के बारे ने अवगत कराया गया. एक प्रश्न के उत्तर का कलेक्टर ने कहा कि पुराने बस स्टैंड के दुकानों का भी व्यवस्थापन किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि सभी वाजिब समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इस अवसर पर यातायात पुलिस और परिवहन विभाग के साथ-साथ सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

BIG BREAKING : 100 से ज्यादा नक्सली कोरोना और फ़ूड पॉइजनिंग से पीड़ित, एसपी ने की पुष्टि

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus