नई दिल्ली। पश्चिमी नौसेना कमान के प्रमुख वाइस एडमिरल आर. हरि कुमार को मंगलवार को अगले भारतीय नौसेना प्रमुख के रूप में नामित किया गया. हरि कुमार, एडमिरल करमबीर सिंह की जगह लेंगे, जो 30 नवंबर को सेवा सेवानिवृत्त होंगे. 12 अप्रैल 1962 को जन्मे वाइस एडमिरल आर हरि कुमार को 1 जनवरी 1983 को नौसेना की कार्यकारी शाखा में कमीशन दिया गया था.
लगभग 39 सालों की अपनी लंबी और विशिष्ट सेवा के दौरान उन्होंने विभिन्न कमांड, स्टाफ और निर्देशात्मक नियुक्तियों में काम किया है.

पंजाब कांग्रेस में कलह जारी, बैठक बीच में छोड़कर निकले सिद्धू, नाराज चन्नी को हरीश चौधरी ने मनाया

 

वाइस एडमिरल हरि कुमार की समुद्री कमान में आईएनएस निशंक, मिसाइल कोरवेट आईएनएस कोरा और गाइडेड मिसाइल विध्वंसक आईएनएस रणवीर शामिल हैं. उन्होंने भारतीय नौसेना के विमानवाहक पोत आईएनएस विराट की कमान भी संभाली. उन्होंने पश्चिमी बेड़े के बेड़े संचालन अधिकारी के रूप में भी काम किया. वाइस एडमिरल हरि कुमार ने नेवल वॉर कॉलेज, यूएस, आर्मी वॉर कॉलेज, महू और रॉयल कॉलेज ऑफ डिफेंस स्टडीज, यूके से कोर्स किया है. उन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल (पीवीएसएम), अति विशिष्ट सेवा मेडल (एवीएसएम) और विशिष्ट सेवा मेडल (वीएसएम) से अलंकृत किया गया है.