आशुतोष तिवारी,जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में अपने ही साथी CRPF जवानों पर एक जवान ने गोलियां बरसा दी थी. जिससे 4 सीआरपीएफ जवानों की मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी जवान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो फायरिंग करने के पीछे की वजह बता रहा है. वीडियो में कही जा रही बातों से ऐसा लग रहा है कि वो उनसे काफी परेशान हो गया था. इस वीडियो को लेकर बस्तर आईजी सुंदरराज पी. का बयान सामने आया है.

दरअसल CRPF कैम्प में हुई गोली कांड के मामले में रोजाना नए-नए तथ्य निकलकर सामने आ रहे है. इस मामले से ऑडियो के बाद आरोपी जवान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आरोपी जवान से पूछताछ की जा रही है. उसके हाथ और पैर बंधे हुए हैं. जवान अपना पक्ष रखता हुआ नजर आ रहा है.

कैंप में फायरिंग के बाद; अब सीआरपीएफ ने उठाया ये बड़ा कदम- लगेगी चौपाल

इस मामले में बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि इस मामले से जुड़े वास्तविकता सामने लाने की कोशिश की जा रही है. यह जो वीडियो सामने आया है, वह अपना पक्ष रखता नजर आ रहा है. लेकिन पुलिस मौके पर मिले सबूतों और पुलिस की पूछताछ के आधार पर अपनी जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी. इस मामले में अलग-अलग विटनेस पर नजर रखी जा रही है, जो भी तथ्य निकल कर सामने आएंगे. उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि 8 नवंबर को सुकमा जिले के मरईगुड़ा लिंगमपल्ली CRPF कैम्प में रात करीबन 3.15 बजे जवान रितेश रंजन ने सोए हुए जवानों पर गोलीबारी कर दी थी. जिसमें 4 जवानों की मौत हो गई. वहीं 3 जवान घायल हो गए. घायलों में से दो जवानों का रायपुर में इलाज चल रहा है. एक जवान का भद्राचलम में इलाज जारी है.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus