मेरठ. मेरठ शहर के रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को मेरठ समेत इन जिलों में बम विस्फोट की धमकी वाला पत्र मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के नौ जिलों के रेलवे स्टेशनों और मंदिरों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

रेलवे पुलिस डीएसपी सुदेश कुमार गुप्ता ने कहा कि पत्र मंगलवार को प्राप्त हुआ था और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ जीआरपी पुलिस स्टेशन में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. गुप्ता ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह अफवाह लग रही है. ऐसा ही एक पत्र हापुड़ रेलवे स्टेशन अधीक्षक कार्यालय को 30 अक्टूबर को प्राप्त हुआ था, जिसके बाद स्टेशन परिसर में गहन जांच की गई.

स्टेशन अधीक्षक आर.पी. सिंह ने कहा कि पत्र में मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, खुर्जा (बुलंदशहर), कानपुर, लखनऊ और शाहजहांपुर सहित नौ जिलों के कई मंदिरों और रेलवे स्टेशनों पर बम विस्फोट की धमकी दी गई है. शहर के पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है.