सदफ हामिद, भोपाल। हमीदिया अग्निकांड से सबक लेते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों और कोचिंग सेंटर्स के फायर और सेफ्टी ऑडिट का फैसला लिया है। स्कूल शिक्षा विभाग की बैठक में इसे लेकर निर्णय लिया गया है। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने फायर और सेफ्टी ऑडिट को लेकर अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।

आपको बता दें सोमवार की रात हमीदिया के कमला नेहरू चिकित्सालय में वेंटिलेटर में शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई थी। आग लगने की वजह से मौके पर ही शिशुओं की मौत हो गई। वहीं कई शिशु झुलस गए थे। मामले के बाद फायर और सेफ्टी को लेकर सवाल उठने लगे थे।