सत्यपाल राजपूत, रायपुर। राष्ट्रीय शिक्षा समागम को लेकर शिक्षा सचिव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली. इस दौरान शिक्षा सचिव डॉक्टर कमलप्रीत ने कहा कि शिक्षा में नवाचार को लेकर छत्तीसगढ़ में जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शिक्षा समागम आयोजित किया जा रहा है. 14 और 15 नवंबर को राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. कई राज्यों के शिक्षा मंत्री, शिक्षाविद, उच्चाधिकारी सम्मेलन में शामिल होंगे.
इस दौरान उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा सचिव डॉक्टर को कमल प्रीत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहली बार पं. जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शिक्षा समागम का आयोजन होगा, जिसमें नोबल पुरस्कार अभिजीत बनर्जी सहित कई राज्य के शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव, उच्चाधिकारी समेत कई जाने माने शिक्षाविद शिरकत करेंगे.
जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बनाने वेब सीरीज, इस डायरेक्टर ने किया ऐलान…
एससीईआरटी के मीटिंग में डायरेक्टर राजेश सिंह राणा ने बताया नोबल पुरस्कृत अभिजीत बनर्जी भी शामिल होंगे, जो शिक्षा और समाज के क्षेत्र के साथ वैश्विक गरीबी को दूर करने प्रयोगात्मक दृष्टिकोण पर कार्य किए हैं, अर्थशास्त्र पर बेहतर कार्य किए हैं, वे इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमेरिका प्रवास के दौरान अमेरिका के मैसाचुसेट्टा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी केम्ब्रिज में नोबल पुरस्कृत अभिजीत बनर्जी से मुलाकात की थी, जहां मुख्यमंत्री ने राज्य में कोरोना समय के शैक्षिक व्यवस्था के साथ कई बड़ी-बड़ी योजनाओं सहित राज्य के नवीन परियोजनाओं के बारे में बताया.
कार्यक्रम में बहुभाषा किताब, छत्तीसगढ़ के 36 विभूति एवं सजेस के नवाचारी पुस्तकों को दो दिनों में लॉन्च किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विजन 2030 का निर्माण करने, क्या होंगे गोल और उसे कैसे प्राप्त करेंगे इसके लिए विचार विमर्श किया जाएगा.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक