चंडीगढ़। आज पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र का दूसरा दिन है. विधानसभा में आज जबर्दस्त हंगामा हो रहा है. केंद्रीय कृषि कानून को रद्द करने के प्रस्ताव पर पंजाब विधानसभा में हंगामा हो गया. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि वे सिद्धू साहब को कह रहे हैं, आपका रोम-रोम गंदगी से जुड़ा है, आप नशे से जुड़े हो, आपने भ्रष्टाचार किया है. इसके बाद मजीठिया और अकाली दल के विधायक CM की कुर्सी के पास आ गए, तब तक पीछे से सिद्धू भी उठकर आ गए. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर बहस हुई. अकाली दल अब हंगामा कर रहा है कि सीएम चन्नी अपने शब्द वापस लें. इसे लेकर हंगामा इतना हुआ कि सदन को कई बार स्थगित करना पड़ा.
आज पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र का दूसरा दिन, चंडीगढ़ में अकाली दल और AAP कार्यकर्ताओं का सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन
मजीठिया ने सिद्धू पर जमकर निशाना साधा. दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ. मजीठिया ने यहां तक कह दिया कि वो अपनी मां पार्टी भाजपा को छोड़कर आ गए. इस पर सिद्धू ने कहा कि उन्होंने सौतेली मां को इसलिए छोड़ा, क्योंकि वह पंजाब के साथ खड़े हैं. सिद्धू ने नशे को लेकर भी मजीठिया पर गंभीर आरोप लगाए. सिद्धू ने डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा को कहा कि वो जल्द STF की रिपोर्ट सार्वजनिक करें.
सिद्धू ने की कैप्टन अमरिंदर सिंह की तारीफ
सिद्धू ने पहले सतलुज-यमुना लिंक (SYL) नहर के मुद्दे और किसानों की कर्ज माफी पर कैप्टन अमरिंदर सिंह की तारीफ की. सिद्धू ने कहा कि काले कानून अकाली दल की देन हैं. 2013 में अकाली दल-भाजपा सरकार ने जो पंजाब फॉर्मिंग एक्ट बनाया था, यह उसी की नकल है. इसी वजह से पंजाब सबसे ज्यादा कर्ज में डूबा हुआ राज्य बन गया.
BSF के अधिकार बढ़ाने पर विवाद
पंजाब में BSF का अधिकार क्षेत्र 15 से 50 किमी करने को लेकर केंद्र सरकार के नोटिफिकेशन को पंजाब विधानसभा में रद्द कर दिया गया है. डिप्टी CM सुखजिंदर रंधावा ने यह प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि BSF का अधिकार क्षेत्र बढ़ाना पंजाब और पुलिस का अपमान है. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार इसके खिलाफ हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएगी. इधर बीएसएफ मामले पर सिद्धू ने अकाली दल पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब के हित की बात कहने वाले सुखबीर तब कहां थे, जब इस मुद्दे पर ऑल पार्टी मीटिंग हुई थी. CM चरणजीत चन्नी ने भी अकाली दल पर बरसते हुए कहा कि पंजाब में आतंकवाद, नशा और RSS को लाने वाला अकाली दल है. इस दौरान अकालियों ने भी खूब हंगामा किया.
दिल्ली: कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन के बीच किसान यूनियनों का 29 नवंबर को संसद मार्च करने का ऐलान
डिप्टी CM ने विधानसभा में बीएसएफ मामले में प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि देश की आजादी और 1962, 1965, 1971 और 1999 की जंग में पंजाब ने कुर्बानियां दी हैं। देश में सबसे ज्यादा गैलेंट्री अवॉर्ड पंजाबियों को मिले हैं। पंजाबी दुनिया में ऐसी बेमिसाल देशभक्त कौम है, जिन्होंने साहस और हौसले से देश की एकता के लिए अपना योगदान दिया। संविधान के मुताबिक राज्य की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है, इसलिए BSF का दायरा 15 से 50 KM बढ़ाने का फैसला पुलिस और सरकार पर अविश्वास जताने और अपमान भरा फैसला है.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें