शब्बीर अहमद, भोपाल। 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल आने वाले हैं और उसको लेकर भव्य तैयारियां भी की जा रही है। जंबूरी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदिवासी समाज को संबोधित करेंगे और इसको लेकर जंबूरी मैदान में बड़ा पंडाल तैयार किया गया है जहां पर करीब 3 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है।

साथ ही एक विशालकाय मंच भी बनाया जा रहा है जहां पर सिर्फ आदिवासी समाज के नेता प्रधानमंत्री और सीएम शिवराज सिंह चौहान रहेंगे तीन लाख से ज्यादा कुर्सियां जंबूरी मैदान में लाई जा रही है। इसके अलावा तमाम जितने भी आदिवासी समाज के नायक रहे है उनके होर्डिंग लगाए जा रहे है जिसमें उनके जीवन काल के बारे मे भी बताया गया है। बिरसा मुंडा, टंट्या भील, रानी दुर्गावती रघुनाथ शाह समेत कई जनजाति समाज के नायक के बारे मे बताया जाएगा साथ ही मंच और सभा स्थल को आदिवासी संस्कृति के हिसाब से ही तैयार किया जा रहा है।

कार्यक्रम स्थल के चारों तरफ आदिवासी संस्कृति की झलका दिखाने की कोशिश की जा रही है। बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोगों को लाने के लिए आदिवासी बाहुल्य वाले जिलों को सरकार की तरफ से टारगेट भी दिया गया है। उम्मीद है कि बड़ी संख्या में जनजातिय समाज के लोग 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती पर जंबूरी मैदान पहुंचेंगे।