बालोद। गुरुर थाना क्षेत्र के दर्रा गांव में धनतेरस की रात हुए हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दर्रा गांव की रहने वाली मोनिका मरकाम की लाश धनतेरस के दूसरे दिन फांसी के फंदे से लटकती मिली थी, जिसके बाद गुरुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. अब पुलिस ने मामले का खुलासा किया है. पति ही हत्यारा निकला.

हत्या या आत्महत्या! राजधानी के विश्राम गृह में रिटायर्ड बैंक मैनेजर की मिली लाश, अंदर से बंद मिला दरवाजा

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या सामने आई है, जिसके बाद पुलिस ने हत्या के नजरिए से जांच करना प्रारंभ किया. संदेह के आधार पर पति गिरवर मरकाम को पुलिस ने अपने हिरासत में लिया.

छात्रा से गैंगरेप के मामले में पूर्व विधायक को मिली उम्र कैद की सजा, 13 साल बाद पीड़िता को मिला न्याय

पुलिस ने बताया कि काफी समय तक पूछताछ के बाद आखिरकार उसके पति ने हत्या करना कबूल किया. पूछताछ के दौरान पता चला कि घटना की रात आरोपी पति अपनी पत्नी से संबंध बनाना चाह रहा था, लेकिन पत्नी ने मना कर दिया.

दिल्ली: पुलिस ने सोनू दरियापुर गैंग के 2 शार्प शूटरों को किया गिरफ्तार, फायरिंग कर दुकानदार से मांग रहे थे 50 लाख

इसके बाद पति ने आवेश में आकर अपनी पत्नी का नाक मुंह दबाकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं लाश को फंदे पर लटका दिया. फिलहाल आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. कोर्ट में पेश करने के बाद कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

मंत्री अकबर करीब 200 गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे कवर्धा, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत, डेढ़ हजार लोगों को दी स्वेच्छानुदान राशि

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus