बठिंडा। बठिंडा ग्रामीण से विधायक रुपिंदर कौर रूबी ने आम आदमी पार्टी को छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया. विधायक रुपिंदर कौर रूबी ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी जॉइन की है. इस दौरान हरविंदर सिंह लाड़ी भी चंडीगढ़ में ही थे और उनकी ओर से कैबिनेट मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और भारत भूषण आशू के साथ मीटिंग की गई और इसकी फोटो हरविंदर सिंह लाड़ी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी की.

Punjab Vidhansabha Session: CM चन्नी की मजीठिया पर टिप्पणी को लेकर हंगामा, सिद्धू और मजीठिया में तू तू-मैं मैं

 

रूबी ने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी के और भी विधायक टूट सकते हैं. उन्होंने कहा कि संगरूर से सांसद भगवंत मान मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बनाए जाने से निराश हैं. उनकी जगह पर अगर कोई दूसरा नेता आया, तो आप के 3 से 4 विधायक पार्टी छोड़ सकते हैं.

आज पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र का दूसरा दिन, चंडीगढ़ में अकाली दल और AAP कार्यकर्ताओं का सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन

 

रूबी ने कहा कि AAP नेताओं के पास पंजाब में उठाने के लिए मुद्दे ही नहीं बचे हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब आप इस बात को लेकर चिंतित है कि जो भी मुद्दे पहले थे भी उसे सीएम चन्नी हल कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कार्यप्रणाली और कामों ने उन्हें प्रभावित किया है, इसलिए वे कांग्रेस में शामिल हुई हैं. गौरतलब है कि रूपिदर रूबी ने आप पार्टी छोड़ी, तो पार्टी के प्रमुख नेता हरपाल चीमा ने कहा था कि उनका परफॉर्मेंस जीरो था, इसलिए इस बार उन्हें टिकट नहीं मिलना था, इसी वजह से उन्होंने पार्टी छोड़ दी.