
रायपुर। छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती को लेकर एक बार फिर से चयनित शिक्षकों की चिंता बढ़ गई है. चयनित शिक्षकों के हाथों में नियुक्ति पत्र है, फिर भी लगभग 8 हजार लोगों को बेरोजगारी की डर सता रही है. उनको अब तक पदस्थापना नहीं मिली है, जबकि नियुक्ति कागज में लिखा था कि स्कूल खुलते ही नियुक्ति मिलेगी, लेकिन अब तक उन्हें नौकरी नहीं मिली. अब तो भर्ती प्रक्रिया को महज 9 दिन बचे हैं, जिससे चयनित शिक्षकों की चिंता और बढ़ गई है.
इसी को लकेर चयनित शिक्षकों ने स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम सिंह टेकाम के बंगला का घेराव किया. बेरोज़गारी और नौकरी के इंतज़ार में परेशान चयनित शिक्षकों ने मंत्री का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. इस दौरान कृषि मंत्री रविंद्र चौबे और उद्योग मंत्री कवासी लखमा ज्ञापन सौंपे हैं.
चयनित अभ्यर्थियों ने कहा कि 20 नवंबर को और शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अंतिम दिन है. अभी महज़ साढ़े छे हज़ार पदों पर भर्ती हुई है और लगभग 8000 पद ख़ाली है. नियुक्ति पत्र लेकर चयनित सभी अभ्यार्थी इंतज़ार कर रहे हैं. उनको पदस्थापना दी जाए. साथ ही चिंतित हैं कि 20 नवंबर तक की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई तो वो क्या बेरोज़गार हो जाएंगे ?
उन्होंने मांग कि है कि भर्ती डेट बढ़ाया जाए. साथ ही प्रदेश भर के बच्चे चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाए, क्योंकि इंतज़ार करते हुए आंख पथरा गई है. बेरोज़गारी और महंगाई से परेशान घर चलाना मुश्किल हो रहा है. अधिकारियों से पूछते हैं कि नियुक्ति क्यों नहीं दी जा रही है, तो वो टाल देते हैं और कहते हैं कोर्ट में स्टे लगा है.
लगभग ज़िलों से हिस्ट्री हट गया है वहाँ नियुक्ति देना चाहिए और इसके लगने का कारण हम लोग इस पोस्ट कर देते हैं कि विभाग के द्वारा जो भ्रष्टाचार किया गया है जो बड़ी गलतियाँ हुई है यही स्टे का कारण है लोग अपने हित के लिए कोर्ट गए हैं
वहीं आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी अपनी गलती छुपाने के लिए इसमें आगे कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं क्योंकि गलती करने वाले वही है अगर वो भर्ती की पहल करेंगे तो फँसने का डर है इसकी वजह से आगे की काम नहीं कर रहे हैं बार बार कोर्ट स्टे का हवाला देते हुए हमें भगा दिया जाता है.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक